पंजाब सरकार की ओर से गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित करने के लिए शुद्ध सोने और चांदी के विशेष सिक्के तैयार करवाए गए है. ये सिक्के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगे. पंजाब स्मॉल इंडस्ट्री ऐंड एक्सपोर्ट कार्पोरेशन (पीएसआईईसी) की ओर से सुलतानपुर लोधी में 5 से 15 नवंबर तक लगाई गई प्रदर्शनी के दौरान यह सिक्के श्रद्धालुओं द्वारा खरीदे जा रहे है. श्रद्धालु 550वें प्रकाश पर्व की याद के तौर पर लेकर जा रहे है.
केंद्र सरकार की एजेंसी द्वारा यह सिक्के तैयार करवाए गए हैं. सोने में 5 से 10 ग्राम व चांदी के 50 ग्राम के लगभग 3500 सिक्के तैयार करवाए गए है. सोने के सिक्के की कीमत 45,000 रुपए रखी गई है जबकि चांदी के 50 ग्राम के सिक्के की कीमत 3300 रुपए निर्धारित की गई है. इन सिक्कों पर पंजाब सरकार की ओर से ‘550वें प्रकाश को समर्पित‘ तैयार करवाया लोगो उकेरा गया है. इसके अलावा पंजाब सरकार की ओर से पैकिंग पर शुद्धता का सर्टिफिकेट लगाया गया है.
कार्पोरेशन के एमडी सिबिन. सी. ने बताया कि यह सिक्के 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोने व चांदी के बने हुए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के अलावा यह सिक्के बिक्री के लिए प्रदेश भर में डाकखानों, पीएसआईईसी के फुलकारी एम्पोरियम और ऐमजॉन से भी खरीदे जा सकते है.