दुमका: सिध्दो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के नोटिस नंबर 122/19 के आलोक में सेमेस्टर-1 और सेमेस्टर 03 की परीक्षा दिनांक 3/12/19 से शुरू होगी.
इस बात कि जानकारी सिध्दो कान्हो महाविद्यालय बरहरवा के प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक पो0 चंदन बोहरा ने दिया.
उन्होंने बताया कि सेमेस्टर-1 परीक्षा का समय 9.30 am से 12.30 am तक एवं सेमेस्टर-3 की परीक्षा का समय 1.30 से 4.30 pm तक होगी.