जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर के जाने-माने समाजसेवी बेली बोधनवाला ने अपना 72 वां जन्मदिन गरीब और अनाथ बच्चों के साथ बागुनहातु स्थित भारत सेवाश्रम संघ में मनाया.
इस दौरान यहां ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी बेली बोधनवाला ने खुद को गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि उन्हें खुशी हो रही है कि संस्थान में गरीब और अनाथ बच्चों के साथ आज 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं.
उन्होंने संस्थान द्वारा गरीब और अनाथ बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की. इस दौरान भारत सेवाश्रम संघ के सदस्यों ने समाजसेवी बेली बोधनवाला द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की. और कहा कि उन्हीं के सहयोग से आज सैकड़ों बच्चों का भविष्य संवर रहा है.
वहीं सभी ने बेली बोधनवाला की लंबी उम्र की कामना की.