ब्यूरो चीफ
रांची: झारखंड में बिखरे विपक्ष को राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद (सजा काट रहे) संजोने का काम कर रहे. उनके ही कहने पर झामुमो, कांग्रेस और समान विचारधारा वाले दल एक मंच पर आये हैं. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष अब तक कई बार उनसे मिल चुके है और कांग्रेस में भी हेमंत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बातें मान ली है.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि हमारे अभिभावक लालू प्रसाद ने ही महागठबंधन का स्वरूप तैयार किया है. इसके बाद ही सभी दल रेस हुए हैं. प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही विपक्ष के सभी नेता एक मंच पर आकर महागठबंधन की घोषणा करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एकाध दिनों में विपक्ष के स्वरूप की घोषणा कर दी जायेगी. यह पूछे जाने पर कि झामुमो ने 42 सीटों पर चुनाव के लिए उम्मीदवार देने की घोषणा की है, के सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन ही तय करेगा कि कितनी सीटें किस दल को मिलेगी.
उन्होंने कहा कि हमने अपनी पार्टी के लिए 14 सीटें मांगी है, वह भी अपने पूर्व सुप्रीमो के कहने पर. हमारी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी, यह पूर्व पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद, झामुमो नेता हेमंत सोरेन और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह और कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के बीच बातचीत के क्रम में साफ हो गयी है. इसलिए अभी दो-तीन दिनों तक मीडिया को भी वाच करना चाहिए.
आठ नवंबर के बाद तसवीर साफ हो जायेगी. हमलोग भी अपनी सूची जारी कर देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश राजद की कार्यकारिणी की बैठक में सभी निर्णय लेने के लिए लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया गया है.