पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में कनाडा की एक खनन कंपनी के कर्मियों के काफिले पर घात लगाकर किए गए आतंकवादी हमले में 37 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 60 अन्य घायल हो गए. यह पिछले पांच साल में सबसे घातक आतंकवादी हमला है.
जानकारी के अनुसार पूर्वी क्षेत्र के गवर्नर सैदोउ सानोउ ने बताया कि अज्ञात सशस्त्र लोगों ने बुधवार को उन पांच बसों पर घात लगाकर हमला कर दिया जिनमें कनाडाई सेमाफो खनन कंपनी के स्थानीय कर्मी, ठेकेदार सवार थे. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक सेना की सुरक्षा में जा रही इन बसों पर घात लगाकर किया गया हमला तापोआ प्रांत स्थित बौंगू सोने के खदान से 40 किलोमीटर की दूरी पर हुआ. कुछ घायलों की हालत गंभीर होने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हाल के वर्षों में बुर्किना फासो गंभीर आतंकवादी हमलों का सामना कर रहा है और जिसे रोकने के लिए सेना के जवान तत्पर है.