संवाददाता
रांची: इग्नू ने बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. शैक्षणिक सत्र जनवरी 2020 में दाखिले के लिए 9 नवंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इग्नू के अनुसार, प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. देश भर में प्रवेश परीक्षा के लिए 47 केंद्र बनाये गए है.
इन परीक्षा केंद्रों में 9 नवंबर सुबह 10 से 12 : 30 बजे तक परीक्षा होगी. इग्नू ने बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को वेबसाइट www.ignou.ac.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कहा है. विद्यार्थी अपना लॉग इन नंबर और पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.