गुमला: जिले में आधार कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधार कराने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्रशासन के द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में काफी नाराजगी है.
बताते चलें कि यहां विगत एक माह से आधार कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधार कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
वहीं, ज्ञात हो कि एक माह पूर्व से जिले के बैंको में इन त्रुटियों को सुधारने का कार्य किया जाता था. लेकिन विगत एक माह से जिले में सिर्फ ICICI बैंक, डाकघर एवं अंचल कार्यालय में ही सुधार कार्य किया जा रहा है.
इसके अलावे बैंको और डाकघरों के द्वारा यह भी आदेश दिया गया है कि एक दिन में सिर्फ 15 से 17 व्यक्तियों का ही सुधार कार्य किया जाए. इसी बीच लोग सुबह के 7 बजे से ही डाकघर एवं बैंक के सामने कतार में खड़े होते हैं और इसी कार्य में उन्हें दिनभर का समय लग जाता है. उक्त मामले में लोगों ने जिला प्रशासन से इस सुधार कार्य के लिए अलग से समुचित व्यवस्था करने की मांग भी की है.