मुंबई : दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 183.96 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के बाद 40,653.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50.05 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के बाद 12,016.10 के स्तर पर बंद हुआ.
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो गुरुवार को इंफ्राटेल, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता लिमिटेड, रिलायंस, आईटीसी, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं यूपीएल, यस बैंक, गेल, बीपीसीएल, सिप्ला, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, एक्सिस बैंक और एलएंडटी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो गुरुवार को ऑटो और पीएसयू बैंक लाल निशान पर बंद हुए. वहीं प्राइवेट बैंक, मीडिया, रियल्टी, आईटी, मेटल और फार्मा हरे निशान पर बंद हुए.
बाजार बढ़त के साथ खुला
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बढ़त देखी गई थी. आज सेंसेक्स 40,620.37 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला था. इसमें 150.59 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त आई. वहीं निफ्टी 38.85 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के बाद 12,004.90 के स्तर पर खुला था.
बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 221.55 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के बाद 40,469.78 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 43.80 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के बाद 11,961 के स्तर पर बंद हुआ था.