संवाददाता
रांची: “कोई मतदाता छूटे नहीं” भारत निर्वाचन आयोग का यह मूलमंत्र है. ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से कई प्रावधान किए गए हैं. इस सिलसिले में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्वीप के तहत लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शैक्षणिक संस्थानों के लिए आयोजित कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि शिक्षकों का समाज में अहम रोल होता है, छात्रों और अभिभावकों के बीच उनकी अलग पहचान होती है. ऐसे में वे मतदाताओं को जागरुक करने में अहम भूमिका निभा सकते है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और नैतिक मतदान सुनिश्चित कराने की दिशा में वे पहल करें.
निर्वाचन आयोग के नए प्रावधानों के बारे में लोगों को जानकारी दे
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा तय किया गया कई प्रावधान लागू हो रहे हैं. इसमें दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा आयु के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा, वोटर एप्प की सुविधा अन्य शामिल है. साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग द्वारा पहले से जो व्यवस्था की गई है, उसकी जानकारी भी शैक्षणिक संस्थान के परिसर एवं आसपास में रहने वाले लोगों को बताएं, ताकि वे मतदान के लिए प्रेरित हो सकें.
एनएसएस, एनसीसी और कैंपस अंबेसडर को चुनावी प्रक्रिया में बनाएं भागीदार
शैक्षणिक संस्थान के प्रतिनिधियों को कहा गया कि वे झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनएसएस, एनसीसी और कैंपस अंबेसडरों को चुनावी प्रक्रिया में भागीदार बनाएं. उन्हें बताया गया कि उनके साथ युवाओं की बड़ी संख्या है और 50 परसेंट से ज्यादा मतदाता युवा हैं. ऐसे में मतदाताओं की एक बड़ी संख्या चुनावी प्रक्रिया के साथ-साथ देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका जान सकेंगे.
शैक्षणिक संस्थानों में स्वीप एक्टिविटीज का हो आयोजन
मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों का संचालन ज्यादा से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों में किया जाना है. ऐसे में इसके लिए योजना बनाकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. शैक्षणिक संस्थानों को बताया गया कि वे एनएसएस के आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों से मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों को जोड़े. इन कार्यक्रमों में आनेवाले युवाओं को मतदान की अहमियत व चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दें. इसके साथ कैंपस में एक ऐसा कार्यक्रम भी हो, जिसमें वे संकल्प लेंगे कि वे हर हाल में मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.
इस मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा, संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल, उप सचिव शब्बीर अहमद, स्टेट को-ऑर्डिनेटर, पीडब्ल्यूडी श्वेता गुप्ता समेत विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे.