गुमला: विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन रेस हो गयी है. राजनीतिक दलों के पोस्टर-बैनर हटाने के साथ-साथ क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल, कार, बस सभी वाहनों की जांच की गयी. साथ ही साथ कार, बस, बाइक में सवार यात्रियों की भी जांच की गई, ताकि चुनाव में पैसों के खेल को रोका जा सके.
वहीं, वाहनों के दस्तावेजों की भी जांच की गई. इस दौरान थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में पैसे के खेल को रोकना ही चुनाव आयोग का मकसद है. साथ ही साथ सड़क के माध्यम से किसी भी तरह के चुनाव में बाधा पहुंचाने वाली सामग्री के आदान-प्रदान को रोकना हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसकी नियमित जांच की जा रही है. जांच में ऐसी हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जिससे चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है. इलाके में शांति पूर्ण मतदान कराना प्रशासन व चुनाव आयोग के लिए चुनौती के रूप में हम लोग ले रहे हैं. इस दौरान सैकड़ों वाहनों की जांच की गई.