संवाददाता
सीबीएसई द्वारा क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत गुरुवार को हब ऑफ लर्निंग की बैठक होलीक्रास स्कूल घाटो में हुई. इसकी अध्यक्षता प्राचार्या सिस्टर सेलिना एस बेक ने की. बैठक में हब ऑफ लर्निंग ग्रुप में शामिल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा ,रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर, रामगढ़, होली क्रॉस घाटो, माउंट एग्माउंट स्कूल, हजारीबाग, सर्वोदय निकेतन कुजू, डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी के प्रतिनिधि मौजूद थे.
इस बैठक में फैकल्टी और स्टूडेंट डेवलपमेंट पर चर्चा करते हुए ‘हब ऑफ लर्निंग’ के गठन के उद्देश्यों पर निर्णय हुआ कि स्कूलों में लर्निंग सहित विभिन्न एक्टिविटीज को बढ़ावा देने, नॉलेज शेयरिंग को बढ़ावा देने, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, सेल्फ इंप्रूवमेंट, एक-दूसरे स्कूलों का सहयोग करने, टीचर्स ट्रेनिंग की व्यवस्था करने का काम किया जाएगा.
इसके अलावा लर्निंग हब में सुरक्षा, ऊर्जा व जल संरक्षण, पर्यावरण, डिजिटल नवाचार, मूल्यों व नेतृत्व कौशल विकास के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा. हब ऑफ लर्निंग में शामिल स्कूलों ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाने का निर्णय लिया.
हब ऑफ लर्निंग की अगली बैठक 7 दिसंबर को श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में होगी. बैठक में सिस्टर सेलिना एस बेक, प्रवीण कुमार राजगढ़िया, रमेश कुमार सिंह, गुलशाद अहमद, नरेश प्रसाद महतो, नम्रता मिश्रा, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार दास, सूर्यनाथ यादव, पंकज कुमार, सत्यप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे.
क्या है लर्निंग हब
सीबीएसई द्वारा सहोदया की भांति स्कूलों का ग्रुप बनाकर स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है, एवं सभी ग्रुप स्वतंत्र इकाई के रूप में सीबीएसई से रजिस्टर्ड है. इसके माध्यम से स्कूल अपने टीचिंग मेथड, संसाधन, लैब व अन्य अपने ग्रुप के स्कूलों के साथ शेयर करेंगे, ताकि पर्याप्त संसाधनों के बीच बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके.
एक्टिविटीज, नॉलेज शेयरिंग, रिसर्च वर्क के अलावा स्कूल कल्चरल प्रोग्राम भी एक्सचेंज करेंगे, ताकि बेहतर आउटपुट्स सामने आ सके. बेहतर कार्य करने वाले हब ऑफ लर्निंग के सदस्यों को सीबीएसई पुरुस्कृत भी करेगा.