रांची: एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में इंजीनियरिंग और विज्ञान विभाग की ओर से 07 नवम्बर 2019 को वर्ल्ड स्किल्स कॉम्पीटीशन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि डॉ देवराज सेनगुप्ता को मोमेंटम से सम्मानित किया गया.
वही संस्थान के कुलपति प्रोफेसर रमन कुमार झा ने कहा कि “कौशल” ज्ञान होने के बारे में नहीं है बल्कि हम कितना ज्ञान लागू करते हैं इसके लिए है. भारतीयों ने अपने कौशल से दुनिया के सभी हिस्सों को प्रभावित किया. दुनिया कौशल चाहती है और इसे प्रायोजित कर रही है. इसलिए एक व्यक्ति को अपनी जॉब के बारे में नहीं बल्कि अपने कौशल को विकसित करने के बारे में सोचना चाहिए.
बता दें कि वर्ल्ड स्किल कॉम्पीटीशन के मुख्य अतिथि अर्नेस्ट और युवा एल.एल.पी गुरुग्राम के प्रतिनिधि सेनगुप्ता ने दुनियावी (वर्ल्डस्किल) प्रतियोगिता के बारे में सारी जानकारी दी और यह भी बताया कि दुनियावी 2019 प्रतियोगिता में स्वर्ण मेडल भारत के सी.वी. रमन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के अशव्त नारायण को मिला. अंत में कार्यक्रम के निदेशक ने सभी फैकल्टी मेंबर्स और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया.