शिकागो: सोमवार को मैकडॉनल्ड्स के शेयर में 3% गिरावट से कंपनी का मार्केट कैप 27529 करोड़ रुपए से लुढ़क कर 10.14 लाख करोड़ रुपए. शुक्रवार को 147.29 अरब डॉलर था. सीईओ स्टीव ईस्टरब्रूक को निकालने की वजह से शेयर में बिकवाली हुई.
ईस्टरब्रूक को कंपनी की कर्मचारी से रिलेशनशिप की वजह से निकाला गया. हालांकि, उनके रिश्ते आपसी सहमति से हैं, लेकिन मैकडॉनल्ड्स ने इसे कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ बताते हुए ईस्टरब्रूक को कंपनी से निकाल दिया गया. ईस्टरब्रूक के निकले जाने के बाद क्रिस केम्पजिंसकी को कंपनी का नया सीईओ घोसित किया गया हैं.