संवाददाता,
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण (पीटीटी) परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया. 21 नवंबर से 26 नवंबर तक परीक्षा चलेगी. परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में दो सत्रों में आयोजित होगी.
प्रायोगिक परीक्षा 2 से 12 दिसंबर तक महाविद्यालय में आयोजित होगी. इससे संबंधित परीक्षा सामग्री काउंसिल कार्यालय से 29 नवंबर तक सभी महाविद्यालयों को प्राप्त कर लेना है.
काउंसिल ने इस संबंध में सभी राजकीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को सूचित कर दिया जा चुका है.
परीक्षा आयोजन को लेकर परीक्षा केंद्रों को तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा में तीन सत्रों के परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे.