रामगढ़: कैंटीन में बर्तन धोने वाले झारखंड के लाल ‘दिवस कुमार’ ने पूरे भारत में धमाल मचा दिया है. दिवस कुमार नायक ने इंडियन आइडल सीजन -11 में मशहूर सूफी गायक कैलाश खेर का गीत ‘सैंया,,,तू जो छू ले प्यार से’ गाया था. शनिवार की रात दिवस जैसे ही मंच पर आए, उन्होंने जजों को अपनी बनाई पेटिंग भेंट की. पेंटिंग देख जजों ने तारीफ की और कहा कि बर्तन धोने वाले के हाथों में गजब की कला है.
इससे पहले इंडियन आइडल के ऑडिशन में दिवस नायक से जब जजों ने पूछा कि आप क्या करते हो, तो पल भर के लिए वो खामोश हो गया. फिर दिवस ने जजों को बताया कि वो कैंटीन में बरतन धोने का काम करता हैं.
दिवस ने यह भी कहा कि उसने अपने माता-पिता को भी नहीं बताया है कि वह मुंबई में बर्तन धोने का काम करता हैं. दिवस कुमार ने बर्तन धोने के साथ-साथ संगीत सीखा और रियाज करते रहे. दिवस ने साबित कर दिया कि झारखंड में केवल कोयला ही नहीं दिवस कुमार जैसा हीरा भी पाया जाता है.