अभिजीत,
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स ने पहली इलेक्ट्रॉनिक कार टाटा टिगोर ईवी लांच की है. जहां आज टाटा स्टील को इसकी पहली खेप सौंपी गई है. वहीं टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज के वी.पी. चाणक्य चौधरी ने टाटा मोटर्स द्वारा तैयार इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स की खूबियों को बताते हुए कहा कि यह गाड़ी पूरी तरह से प्रदूषण रहित गाड़ी है, जो मल्टी सिटीज के लोगों को काफी आकर्षित करेगा.
उन्होंने बताया कि जल्द ही टाटा स्टील में केवल इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां ही चलेंगी. वहीं टाटा मोटर्स के शैलेश चन्द्रा ने इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को देश का भविष्य बताते हुए टाटा मोटर्स को इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के निर्माण के लिए पूरी तरह से तैयार बताया.
उन्होंने बताया कि सरकार के सहयोग और सुविधाओं के कारण यह गाड़ी करीब साढ़े नौ लाख में आम लोगों के लिए उपलब्ध हैं. टाटा टिगोर 5 सीटर गाड़ी है और पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि 15 एम्पियर के चार्जर से इस गाड़ी को कहीं भी चार्ज किया जा सकता है. एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी करीब 150 किमी का सफर तय करेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक सिग्मेंट में एसयूवी गाड़ियों का उत्पादन शुरू हो जाएगा. इस दौरान टाटा वर्कस यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद सहित टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के कई अधिकारी मौजूद रहे.