गुमला: निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला शशि रंजन के निर्देशानुसार आसन्न विधानसभा आम चुनाव-2019 के मद्देनजर बुनियादी विद्यालय कामडारा प्रखंड के विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्रखंडकर्मी एवं आमजनता के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली बुनियादी विद्यालय कामडारा से होते हुए मंडटोली, कामडारा बस्ती एवं जरिया के मतदान केंद्रों 295, 296 एवं 297 तक जाकर समाप्त हुई. रैली के दौरान विद्यार्थियों ने एक वोट से जीत हार, वोट न हो कोई बेकार, दादा-दादी भूल न जाना वोट डालकर जरूर आना एवं वोट करें वफादारी से चयन करें समझदारी से जैसे नारे लगाकर आमजनों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया.
इस रैली का मुख्य उद्देश्य मंडटोली, कामडारा बस्ती एवं जरिया में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने था. वहीं दूसरी ओर बुनियादी विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से आमजनों में अधिकाधिक मतदाता जागरूकता फैलाने हेतु नागपुरी गीत संगीत की प्रस्तुति की गई.