गुमला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला शशि रंजन के निर्देशानुसार आसन्न विधानसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर महिला विकास मंडल बसिया की महिलाओं द्वारा आमजनता के बीच अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता फैलाने हेतु आज मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस अवसर पर महिला विकास मंडल की महिलाओं ने झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2019 संबंधी फेलैक्स एवं बैनरों को प्रदर्शित कर लोगों से इस बार के चुनाव में उनके द्वारा ज्यादा से जयादा भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई.
बता दें कि इस जागरूकता अभियान में लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया. इसके साथ ही इन महिलाओं द्वारा मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई गई. आगामी विधानसभा आमचुनाव 2019 को देखते हुए जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके माध्यम से इस बार विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास कर मतदान प्रतिशत को भी बढ़ाने की पहल की जा रही है.