गुमला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला के निर्देशानुसार आज कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में आगामी विधानसभा आमचुनाव-2019 के निमित्त चुनाव संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी युवा छात्र-छात्राओं को उनके मताधिकार के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया गया.
मौके पर सभी विद्यार्थियों से अपील किया गया कि वे चुनाव के दिन वोट देने के लिए अवश्य जाएं. साथ ही साथ विद्यार्थियों को अपने परिवार के लोगों तथा पड़ोस में रहने वाले सभी युवाओं एवं अभिभावकों को वोट देने के लिए ले जाने हेतु प्रेरित किया गया. इसके साथ ही कैम्पस अम्बैसेडर की अगुवाई में सभी विद्यार्थियों ने चुनाव संकल्प कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण कर इस बार के चुनाव में अपने साथ-साथ अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने का दृढ़ संकल्प लिया.
विदित हो कि इस चुनाव संकल्प के दौरान केम्पस अम्बैसेडर सहित लगभग 137 छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.