पंकज सिन्हा,
लातेहार: जिले के बालुमाथ स्थित तेतरिया खाड़ कोलियरी में शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ने बालुमाथ प्रखण्ड स्थित सीसीएल कोलियरी का अचौक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में कोयले की काफी मात्रा में आग लगा हुआ पाया गया. साथ ही कई खामिया पाया गया.
जिला खनन पदाधिकारी ने सीसीएल परियोजना पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया की जल्द कोयला उठाव करें और पानी का छिड़काव करें.
वहीं खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने खनन मजदूरों का निवंधन करने तथा सुरक्षा हेतु जूता हेलमेट पानी का व्यवसथा करते हुए खनन कार्य करवाना, खनन कार्य में लगे वाहनों में ई-परिवहन चालान के माध्यम से खनिजों का प्रेषण करने का निर्देश दिया.
साथ ही ऐशा नहीं किए जाने पर सख्त करवाई करने की बात कही गई वही इस मौके पर सीसीएल पीओ भी उपस्थित थे.