कोडरमा: जिले के मरकच्चो प्रखंड स्थित मुर्कमनाई पंचायत के बरियारडीह बिरहोर टोला निवासी पूरन बिरहोर (70) शुक्रवार की सुबह आग में झुलस कर बुरी तरह जख्मी हो गया.
जख्मी की स्थिति देख भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यादव ने 108 नम्बर पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाया तथा उसे इलाज हेतु कोडरमा सदर भेजा गया.
मगर जख्मी बिरहोर हॉस्पिटल जाने से इंकार करने लगा. तत्पश्चात मरकच्चो थाना को इसकी सूचना दी गई और जिसके बाद थाना प्रभारी शिवबालक यादव और एसआई रामध्यान सिंह दलबल के साथ पहुंचकर पीड़ित को एंबुलेंस में बैठाकर कोडरमा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति ठंड के कारण घर में एक मिट्टी के बने बर्तन में आग लगाकर अपनी ठंड से ठिठुरे शरीर को सेक रहा था. इसी दौरान उसके पहने हुए वस्त्र लूंगी में आग लग गई, जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गया.