बोकारो: गोमिया प्रखंड के सभागार में उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम को गोमिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी की अगुवाई में विधानसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षित किया गया.
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम सेट के संचालन से संबंधित पूरी जानकारी दी गई.
उन्हें कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट तथा ईवीएम मशीन को आपस में सही तरीके से जोड़ने की विधि, पोलिंग के दिन ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने पर मशीन सेट को बदलने की विधि सहित रूट चार्ट बनाने आदि से संबंधित सारे प्रावधानों को विस्तार से समझाया गया.
चुनाव संपन्न कराने में सेक्टर मजिस्ट्रेट का अहम भूमिका होती है. चुनाव के दिन उन्हें अपने सेक्टर के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करवाने तथा विधि व्यवस्था को भी संचालित करने कि अहम भूमिका को बिना किसी त्रुटि के निभाना होता है.
सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर में चुनाव की हर एक गतिविधि तथा चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षर से पालन करवाने का रोल अदा करता है. इस प्रकार चुनाव प्रक्रिया में उनकी एक अहम भूमिका होती है.