कोडरमा 27 जून: कोडरमा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात्रि अवैध शराब लदे इंडिका कार (बीआर एजी/ 6540) को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
वहीं कार चालक बिहार राज्य के सिवान निवासी शुभम ओझा, पिता अनिल ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त कार में चार पेटी गॉडफादर का बियर और एक पेटी इम्पीरियल ब्लू ब्रांड का अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोडरमा थाना प्रभारी श्री ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि उक्त कार में अवैध शराब लाद कर बिहार भेजा जा रहा था।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना के समीप चेकिंग लगाकर उक्त कार को रोका तो शराब पाया गया। गिरफ्तार कार चालक ने बताया कि झुमरीतिलैया के राजू आदित्य के कहने पर कार लेकर बिहार से झुमरीतिलैया आया था और राजू ने ही बियर और शराब अपनी कार में लादकर बिहार में एक शादी समारोह में ले जाने को कहा था। मामले को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा मामला दर्ज किया गया है।