रांची: आसन्न झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही रांची जिलाभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. इसके साथ ही शुक्रवार को राजद लोकतांत्रिक पार्टी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है.
रांची सदर की महिला पर्यवेक्षिका (फ्लाइंग स्क्वाड) की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर-सह- नोडल पदाधिकारी एमसीएमसी कोषांग के निर्देश पर जगन्नाथपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.
क्या है मामला
आरजेडी लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष की उपस्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी. जबकि उक्त हेतु जिला प्रशासन(निर्वाचन) या सिंगल विंडो सिस्टम से किसी भी प्रकार की इजाजत नहीं ली गयी थी. जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है.
फलाइंग स्क्वाड की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, एमसीएमसी के निदेश पर पार्टी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.
गौरतलब है कि झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2019 के तहत रांची जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 7 दिसम्बर एवं दिनांक 12 दिसम्बर को मतदान डाला जाएगा.