रांची: ईद मिलाद उन नबी और गुरु नानक देव जन्मोत्सव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रांची, लोकेश मिश्रा ने अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी और मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.
बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर रांची ने कहा कि सभी सौहादपूर्ण वातावरण में त्योहार मनायें। उन्होंने कहा कि त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की जायेगी. सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती होगी.
अनुमण्डल पदाधिकारी सदर रांची ने बताया कि 10 नवंबर को ईद मिलाद उन नबी का जुलूस दोपहर 2:30 बजे तक समाप्त होगा और गुरु नानक शोभा यात्रा इसके बाद प्रारंभ होगी. जुलूस और शोभायात्रा के दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहार मानवता का संदेश देते हैं, अतः हम सभी आपसी भाईचारा हमेशा कायम रखें.