सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: ईन्द्रा चौक पर आज मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. अभियान मे जिले उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी गणेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अन्शुमन कुमार के अलावे विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियो के साथ साथ बड़ी संख्या मे स्थानीय लोगों ने भाग लिया.
सभी ने बैनर पर हस्ताक्षर कर सन्देश दिया कि सभी मतदाता मतदान करे तभी मजबूत लोकतन्त्र का निर्माण होगा. मतदान करने से स्वच्छ सरकार बनैगी. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा की विधानसभा चुनाव होने वाला है चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढे. कहा कि मतदान प्रत्येक मतदकाता संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि मतदाताओ की जागरूक करने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है और इसके लिये एक एक मतदाता से अपेक्षा है की वे घर से निकाल कर मतदान जरूर करें.