संयुक्त राज्य अमेरिका की ट्रप सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जो सीधे तौर पर भारत समेत अन्य देशों के आईटी प्रोफेशनल्स से जुड़ा है. ट्रंप सरकार ने H-1B वीजा के आवेदन की फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है अब भारत समेत अन्य देशों के H1B वीजा आवेदकों को 10 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 700 रुपये ज्यादा देने होंगे. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अब अमेरिका में काम करने के लिए आवेदन करना महंगा हो गया है. आपको बता दें H1B वीजा कार्यक्रम अमेरिकी कंपनियों को विदेशी वर्कर्स को उनके पेशों में अस्थायी नौकरी देने की अनुमति देता है जिसके लिए किसी खास क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री की जरूरत पड़ती है.
यूनाइटेड स्टेट सिटीज़नशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस यानी USCIS की माने तो H1B चयन प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के लि ये कदम उठाया गया है. USCIS के डायरेक्टर केन कुसिनेली ने इस फैसले पर बात करते हुए कहा कि, ‘इस प्रयास के जरिए ज्यादा प्रभावी H1B कैप चयन प्रक्रिया लागू करने में मदद मिलेगी’.