दीपक,
रांची: भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की नयी दिल्ली में संपन्न बैठक में संभावित सूची पर मूहर लगा दी गयी है. कोर कमेटी की बैठक नयी दिल्ली में हुई, जिसमें झारखंड के विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथूर, मुख्यमंत्री रघुवर दास और अन्य शामिल हुए. बैठक में पहले चरण और दूसरे चरण के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर मूहर लगा दी गयी. सूत्रों के अनुसार पहले चरण में विधानसभा सदस्य राधाकृष्ण किशोर को टिकट नहीं मिल सकता है.
गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी, भवनाथपुर से भानू प्रताप शाही, विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, डालटनगंज से आलोक चौरसिया, पांकी से एसबीपी मेहता, लातेहार से प्रकाश राम का नाम लगभग तय माना जा रहा है. हाल ही में निवर्तमान विधायक भानू प्रताप शाही और झामुमो नेता एसबीपी मेहता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.
राधाकृष्ण किशोर की जगह पार्टी नया चेहरा दे रही है. इसकी घोषणा आज कर दी जायेगी. मनिका से भाजपा विधायक हरे कृष्ण सिंह की जगह दूसरे को टिकट देने पर भी अब तक निर्णय नहीं लिया जा चुका है. पार्टी में शामिल हुए अन्य नेताओं को भी प्रमुखता से टिकट देने का निर्णय लिया गया है. इसमें सुखदेव भगत को लोहरदगा से टिकट मिलना तय माना जा रहा है.
पहले चरण में हुसैनाबाद की सीट आजसू को देने का निर्णय लिये जाने की सूचना भी है. भाजपा कोर कमेटी की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के यहां हो रही थी. इस बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली गये थे. उनके रांची आने के बाद पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी.