रांची: जिला प्रशासन रांची के द्वारा रांची जिला के निवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है. रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने सभी जिलावासियों से अमन चैन बनाए रखने में जिला प्रशासन का आवश्यक सहयोग हेतु अपील की है. जिला प्रशासन रांची द्वारा एहतियातन रांची में धारा 144 लागू कर दी गयी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को उत्पन्न होने से पहले ही रोका जा सके. यह धारा 144 तत्काल प्रभाव से 11 नवंबर की सूर्याेदय तक जारी रहेगी.
उपायुक्त राय महिमापत रे ने अयोध्या मामले के मद्देनजर एहतियात के तौर पर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं-
- सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में अगले दो सप्ताह तक अमन और शांति सुनिश्चित करेंगे.
- ऐसे संवेदनशील क्षेत्र या ऐसे इलाके जहां पूर्व कोई भी साम्प्रदायिक विवाद हुआ हो, उन इलाकों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
- सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अगले दो सप्ताह तक संबंधित थाना प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक के साथ अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अप्रिय घटना की संभावना उत्पन्न न हो.
- किसी भी प्रकार की कोई भी घटना की त्वरित सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को 0651-2215855 या 0651-2214182 या 100 पर दें.
- सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संबंधित थाना प्रभारी के साथ नियमित अंतराल पर फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया है.
- जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है.