मॉरीशस में हुए संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने जीत हासिल की है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रविंद जगन्नाथ को संसदीय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए शनिवार को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को जीत हासिल करने की बधाई. हमने माॅरीशस के साथ आपसी संबंधों और विकास की साझेदारी के साथ मिलकर काम किया है. उन्होंने ने कहा कि मैं जल्द ही आपके साथ बात करने और इस साझेदारी को बढ़ाने का उत्सुक हूॅ. बता दें कि 2017 में उनके पिता के पद छोड़ने के बाद यह जिम्मेदारी प्रविंद जगन्नाथ ने संभाली थी.