धनबाद: आगामी विधानसभा चुनाव में शराब के अवैध कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद डॉ राकेश कुमार ने जनता से अपील की है कि वे इसकी शिकायत डायरेक्ट उनसे या कंट्रोल रूम में कर सकते हैं.
सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग (जीटी रोड) सहित अन्य जगहों पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना जनता सीधे उनके मोबाइल नंबर 94314 82787 तथा कंट्रोल रूम के 0326-2312483 नंबर पर कर सकती है.
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा तथा विभाग द्वारा शीघ्र उक्त स्थान पर छापामारी की जाएगी.