अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.
सीएम योगी ने ट्वीट किया कि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत है, देश की एकता व सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें, उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, अयोध्या प्रकरण अर्थात रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक विवाद के सम्बंध में फैसले पर इंतजार की घड़ी समाप्त हुई जिसपर आज मानीनय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाया जाने वाला है. सभी लोगों से पुनः अपील है कि वे कोर्ट का फैसला स्वीकार करें व इसका सम्मान करें तथा शान्ति बनाए रखें.
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के धर्मनिरपेक्ष संविधान के तहत मा सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के सम्बंध में आज आम सहमति से दिए गए ऐतिहासिक फैसले का सभी को सम्मान करते हुए अब इसपर सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही आगे का काम होना चाहिए ऐसी अपील व सलाह.
वहीं, प्रियंका ने ट्वीट किया कि, अयोध्या मुद्दे पर भारत की सर्वोच्च अदालत ने फैसला दिया है. सभी पक्षों, समुदायों और नागरिकों को इस फैसले का सम्मान करते हुए हमारी सदियों से चली आ रही मेलजोल की संस्कृति को बनाए रखना चाहिए. हम सबको एक होकर आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करना होगा.
बता दें, पीएम मोदी और गृह मंत्री समेत तमाम दिग्गज नेताओं के बयान आ चुके हैं। सभी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. गौरतलब है कि, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने विवादित जमीन को हिंदुओं को देने का फैसला दिया है. वहीं, मुसलमानों को मस्जिद के लिए अयोध्या में ही अहम और उचित जगह पर वैकल्पिक जमीन देने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा है कि केंद्र या राज्य सरकार मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दे.