रांची 27 जून : झारखंड हाई कोर्ट कैंपस में गुरुवार को कॉमन सर्विस सेंटर प्रज्ञा केंद्र की शुरुआत की गई. सीएससी का इनॉग्रेशन झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष रितु कुमारी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया. इस अवसर पर हाई कोर्ट कैंपस के सभी सीनियर और जूनियर एडवोकेट उपलब्ध थे
. एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रितु कुमार और एडवोकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नवीन कुमार ने बताया कि हाई कोर्ट कैंपस में सीएससी खोलने का मकसद है कि जो लोग हाई कोर्ट कैंपस में रहते हैं काम करते हैं उनको जितनी भी तरह की ऑनलाइन सुविधाएं हैं वह कोर्ट कैंपस में ही उपलब्ध कराया जाए. शुरुआत में यह सीएससी सेंटर अस्थाई तौर पर एडवोकेट एसोसिएशन के लाइब्रेरी में शुरू की गई है, लेकिन जल्द ही कैंपस में दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएग।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट ऋतु कुमार जनरल सेक्रेट्री नवीन कुमार अमित सिंहा निवेदिता कुंडू धीरज कुमार नलिनी झा सुधांशु देव प्राण प्रणय अशोक कुमार अमरिंदर प्रधान शालिनी कौशल मिश्रा आकाशदीप एडवोकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट मुकेश कुमार उपस्थित थे
कैंपस में मिलेगी कई तरह की सुविधाएं
कॉमन सर्विस सेंटर प्रज्ञा सेंटर हाई कैंपस में शुरु होने के साथ ही इस कैंपस से आवासीय, जाति, इनकम ,रेजिडेंशियल, ड्राइविंग लाइसेंस ,नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड करेक्शन, ई स्टांपिंग , सभी तरह के टैक्स, वोटर कार्ड, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, राशन कार्ड सहित सरकार की जितनी भी तरह की सेवाएं डिजिटल होने के बाद ऑनलाइन काम कर रही है, वह सभी तरह की सुविधाएं इस कैंपस पर उपलब्ध रहेगी। यह सीएससी सेंटर हर दिन सुबह 9:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक खुला रहेगा