जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर में थे. जहां अपने परिवार के साथ एग्रिको स्थित आवास पर महा रुद्राभिषेक के बाद रांची के लिए निकल गए.
जहां से वे दिल्ली के लिए निकलेंगे. वहीं रांची निकलने से पूर्व मुख्यमंत्री ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आजादी के बाद आज सुप्रीम जजमेंट देकर उच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला दिया है.
उन्होंने कहा कि निर्णय में दोनों पक्षों के हित को ध्यान में रख कर फैसला दिया है. सीएम रघुवर दास ने कहा कि, निर्णय से भारत की वर्षों से चली आ रही गंगा-जमुना की संस्कृति और मजबूत हुई है.
उन्होंने कहा कि, इस निर्णय से भारत ने एकता का संदेश पूरी दुनिया को दिया है. वहीं करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन को भी ऐतिहासिक क्षण बताया.
इसके लिए उन्होंने कहा कि केंद्र में मजबूत सरकार की वजह से सुप्रीम जजमेंट हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच को उन्होंने साधुवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा कभी भी भाजपा का चुनावी मुद्दा नहीं रहा.
उन्होंने कहा कि देश के सभी लोगों की तरह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से वह भी खुश हैं. वहीं आजसू से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसपर केंद्रीय चुनाव समिति निर्णय लेगी.
18 नवम्बर को 10 बजे एग्रिको मैदान से जुलूस के साथ नॉमिनेशन करने की बात उन्होंने कहीं. मुख्यमंत्री इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधना नहीं भूले और महागठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.
महागठबंधन नहीं बल्कि महाठग बंधन बना है, जिसे जनता ठुकरा देगी.