अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के निर्णायक फैसले का पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने स्वागत किया हैं. जिसके बाद बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचीं. मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे आडवाणी से मिलने के बाद उमा ने कहा कि इस दिव्य फैसले का हर समुदाय ने स्वागत किया है.
उमा भारती ने कहा मैं तो आडवाणी जी के घर आशीर्वाद लेने आई हूं. क्योंकि आज हम लोग आडवाणी जी की वजह से ही यहां तक पहुंचे है. आडवाणी जी वह व्यक्ति है. जिन्होंने छद्म सेक्युलरिजम को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में आडवाणी की भूमिका सराहनीय थी. मैंने भी अयोध्या के आंदोलन में पूरी भागीदारी दी थी.
उमा ने आंदोलन के नेता विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल की भी सराहना की. भारती ने कहा कि मंदिर निर्माण के प्रति आडवाणी का समर्पण भाजपा की सफलता के मूल में है.
बता दें कि उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने शनिवार को सर्वसम्मति अपना फैसला सुना दिया है. जिसमें अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण और नई जगह पर मस्जिद के निर्माण के लिये इसके एवज में पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटित करने का केंद्र को निर्देश दिया.