रांची: प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने राम जन्मभूमि पर दिए सर्व सम्मत फैसले का स्वागत और अभिनन्दन किया है उन्होंने कहा कि यह किसी पक्ष की हार या जीत नहीं बल्कि भारत की न्याय प्रणाली की जीत है.
भारत का पंथ निरपेक्ष लोक तंत्र आज और मजबूत हुआ है. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय न्यायधीशों का 40 दिनों तक लगातार सुनवाई करते हुए त्वरित निर्णय देने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारत की जनता का न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास बढ़ा है. भारत की न्याय प्रणाली गौरवान्वित हुई है.
गिलूवा ने प्रदेश की जनता से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की
फैसले का स्वागत करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, आदित्य साहू, समीर उरांव, प्रिया सिंह, सत्येन्द्र तिवारी, प्रणव वर्मा, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, महामंत्री सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा , मंत्री नवीन जायसवाल, मनोज सिंह मुनेश्वर साहू, सुबोध सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, कोषाध्यक्ष सांसद महेश पोद्दार, प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा, प्रवक्ता जेबी तुबिद, राजेश शुक्ला दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शहदेव प्रवीण प्रभाकर, मिसफिका हसन, अनिल सिन्हा, कार्यालय मंत्री हेमंत दास, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक सह प्रभारी संजय जायसवाल, तारिक इमरान विभिन्न मोर्चा के अमित सिंह, नीरज पासवान, आरती सिंह, ज्योतिरीश्वर सिंह, अमरदीप यादव, रामकुमार पाहन, सोना खान सहित अन्य शामिल हैं.