रांची: झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने आज रांची स्थित संगम गार्डन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि हमारी पार्टी 2019 में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी, और इसके लिए हमने 23 प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल कर लिए हैं. जल्द ही इसकी घोषणा भी कर देंगे.
उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव के माध्यम से हमारी पार्टी के संगठन को मजबूत करना है. आने वाले 2020 में झारखंड में निकाय चुनाव होने हैं. उसमें हम चाहते हैं कि जो झारखंड के युवा है चाहे वह महिला हो या पुरुष जिसका कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है सिर्फ ईमानदार और सत्यता होनी चाहिए वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो, उनका स्वागत करेंगे, उनके शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी .
उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा की हमारी पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है. साथ ही साथ उन्होंने कहा की इस मसले पर सबको एकजुटता दिखानी चाहिए. चाहे मंदिर का मामला हो या मस्जिद का मामला हो, अगर मंदिर बनता है तो हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सबकी भागीदारी होनी चाहिए.