ब्यूरो चीफ,
रांची: झारखंड में विपक्षी गंठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद से मिल कर उन्हें विधानसभा चुनाव के बाबत बनी सहमति से अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस, राजद औऱ झामुमो एक साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगे. मुलाकात के क्रम में लालू प्रसाद ने भाजपा को रोकने के लिए विपक्ष की एकजुटता बनाये रखने का आग्रह किया.
उन्होंने गंठबंधन के नेता को आर्शीवाद भी दिया. बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि जंग को जीतने का आर्शीवाद मिला है.
उनसे कई मुद्दे पर बातचीत हुई है. राजद की मांग पर भी विस्तृत चर्चा की गयी.
उन्होंने कहा कि विश्रामपुर, मनिका, गढ़वा, भवनाथपुर, झरिया को लेकर भी बातचीत हुई. मुझे आर्शीवाद मिल गया है, अब मेरा प्रयास है कि राष्ट्रीय जनता दल के सवालों का हल निकालना.
हेमंत सोरेन ने कहा कि वे जल्द ही दिल्ली जाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. गंठबंधन को बनाने में कांग्रेस आलाकमान की सहमति के लिए उन्हें धन्यवाद देंगे.
यह पूछे जाने पर कि राजद के प्रेशर पर वे सोनिया गांधी से मुलाकात करने जा रहे के सवाल पर उन्होंने कहा कि बड़ों का आर्शीवाद लेना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि गंठबंधन के नेता तेजस्वी यादव भी प्रचार में साथ रहेंगे. यह आश्वासन मिल गया है.