जमशेदपुर: पूर्वी जमशेदपुर से जदयू ने अपना प्रत्याशी निश्चित कर दीया है. पूर्वी जमशेदपुर से JDU के प्रत्याशी है संजय कुमार ठाकुर एवं सरायकेला से सत्यनारायण गोंड़ JDU की तरफ से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि जदयू ने इस बार पूर्वी जमशेदपुर में पत्रकारों के मूलभूत सुविधाओं के लिए भी अपनी आवाज बुलंद उठायी है,और पत्रकारों के हित की बात अपनी चुनावी एजेंडो में शामिल किया है और वर्तमान सरकार पर भी निशाना साधते हुए, जदयू प्रत्याशी ने यह भी कह दिया कि वर्तमान सरकार के क्रियाकलापों से उन्हें संतुष्टि नहीं मिली है.
बीजेपी की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जब हमारी सरकार झारखंड में बनती है और मैं जब यहां एमएलए बन जाता हूं,तो मुफ्त में चिकित्सा और चिकित्सकीय सेवा आम आदमियों के लिए मुहैया कराऊंगा और साथ ही साथ ही इन्होंने यह भी दोहराया की शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं का ग्राफ झारखंड में काफी गिर चुका है. वर्तमान सरकार की तरह सिर्फ बोल बचन नहीं बल्कि अपनी वचन को निष्ठा पूर्वक निभाउंगा.