सुनील कुमार,
सरायकेला खरसावां: सरायकेला जिले के इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक साधुचरण महतो ने किसी को थप्पड़ नहीं मारा इसकी पुष्टि हो गई . बता दें कि कुछ दिनों पहले, विधायक द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र ईचागढ़ में शिलान्यास करनी थी.जिसमे विधायक के द्वारा मंत्री सरयू राय का उनके रसोइयों को थप्पड़ मारने की बात काफी मीडिया में उछाली गई थी.
लेकिन तहकीकात की गई तो किसी भी मंत्री के रसोईया होने की पुष्टि नहीं हुई. और विधायक ने इस खबर को एक ओछी खबर करार दिया . थप्पड़ मारने की बात पर इचागढ़ विधायक ने कहा कि अगर मैंने थप्पड़ मारा तो उसका वीडियो कहां है, मीडिया ने सारा वीडियो दिखाया . लेकिन मेरे थप्पड़ मारने का वीडियो कहीं भी नहीं दिखाया.
विधायक साधुचरण महतो ने कहा कि अपने क्षेत्र में कीसी स्थल पर शिलान्यास करने गया था. और उस जगह पर एक शराबी ने मुझसे बदतमीजी करने की कोशिश की. तब मैंने और मेरे अंग रक्षकों ने उसे साइड हटने की बात कही, जिसको हमारे विरोधियों ने इस बात को दूसरी तरफ मोड़ते हुए गलत दिशा में परिवर्तित कर दिया.उन्होंने कहा की मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है.