नई दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद पर माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के कुछ घंटों बाद कल शाम तकरीबन आठ बजकर चार मिनट पर पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा कि सभी को मिलाद-उल-नबी की हार्दिक बधाई. पैंगबर मुहम्मद के विचारों से प्रेरित होकर समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को बढ़ाया जा सकता है. चारों तरफ शांति स्थापित हो सकती है.
बता दें कि इस्लाम के अंतिम प्रवर्तक पैगंबर हजरत मुहम्मद की जन्म की खुशी में मिलाद-उल-नबी का पर्व मनाया जाता है. कहा जाता है कि हजरत मुहम्मद दुनिया में अमन चैन के बहुत बड़े हिमायती थे. वो समाज में बिना किसी भेदभाव के सामाजिक समसरता तथा सद्भाव के पक्षधर थे.