बोकारो: विधानसभा चुनाव को लेकर बोकारो पुलिस वाहनों के जिले में प्रवेश करते ही जांच को लेकर गंभीर दिख रही है. छोटे व बड़े वाहनो की जांच डीएसपी ट्रैफिक मदन मोहन सिन्हा के नेतृत्व में चल रहा है.
फोर लेन हो या फिर अन्य जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के साथ जिले स्तर के थाना भी वाहनों की जांच में सहयोग कर रहे है.
जांच के दौरान यह देखा जा रहा है कि कही किसी तरह के हथियार, पैसा या फिर किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान तो नहीं ले जाया जा रहा है. पुलिस के अधिकारी गाड़ी की डिक्की के साथ ही बैग व अन्य सामान की जांच बारीकि से करते नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा चालक के ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण, इश्योंरेंस आदि कागजातों की भी जांच की जा रही है. वहीं बोकारो पुलिस के द्वारा कई जगहों पर चेकनाका लगाया गया है ताकि बाहर से आने वाली गाड़ियों की जांच लगातार की जा सके.
वहीं जांच कर रहे ट्रैफिक डीएसपी मदन मोहन सिन्हा ने कहा कि विस चुनाव और शहर में धारा 144 को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान शहर में प्रवेश न कर सके.