मुंबई: 83 वर्षीय प्रतिष्ठित स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मुस्लिमों को मिली वैकल्पिक पांच एकड़ जमीन पर कॉलेज बनाया जाना चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि देश के मुस्लिमों को स्कूल की जरूरत है न कि मस्जिद की.
सलीम खान ने कहा कि पैगंबर द्वारा बताए गए इस्लाम के दो गुण प्रेम और क्षमा हैं तो अब इस कहानी (अयोध्या विवाद) के अंत के बाद, मुस्लिमों को इन दो गुणों का पालन करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. फिर से पीछे नहीं मुड़ें, यहीं से आगे बढ़ते हैं.