हरिद्वार: उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा से सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 7:30 बजे की है. वे दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई.
कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस हादसे में उनकी कार पूरी तरह पलट गई. हादसे में वे बेहोश हो गए. गनीमत रही की सांसद को ज्यादा चोट नहीं आई. हादसा होते ही कार्यकर्ता उन्हें हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल ले गए और भर्ती कराया.
सांसद तीरथ सिंह का चिकित्सा परीक्षण करने वाले डॉक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि उनके हिप्स बोन में हल्की चोटें आई हैं. उनकी सभी जांचें कर ली गई हैं. सभी रिपोर्ट नॉर्मल हैं.
उन्हें हायर सेंटर में जांच कराने की सलाह दी गई है. जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. वहीं सांसद तीरथ सिंह ने भी अस्पताल से बाहर आकर मीडिया से बातचीत कर कहा कि वे अब ठीक हैं.