सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: जामताड़ा जिले में हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस (मिलादुन्नबी) मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिले के शहरी सहित ग्रामीण इलाकों से जुलूस निकालकर मुस्लिम भाइयों ने ईद मिलादुन्नबी त्योहार को मनाया और मोहम्मद साहब के आमद पर खुशी का इजहार करते नजर आए और ईद मिलादुन्नबी मनाया.
इस दौरान हुजूर की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा की आवाज फिजा गूंजती रही. जुलूस में नौजवानों ने हाथों में झंडा थामे हुए हुजूर की आमद में जश्न मनाया.
वहीं झंडा लहराते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर लोगों ने पैगंबर साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.