हज़ारीबाग 27 जून: चुरचू प्रखंड के नगड़ी गाँव के कृष्ण मेंहता के नामक ने अपने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृत्यु विनीत देवी (21वर्ष) जब देर रात में खाना पीना खाकर सोने जा रहे थे तभी कृष्ण मेहता ने उनसे कुछ रुपयों को लेकर बकझक करना शुरू किया इसके बाद में दोनों ही पति पत्नी ने आपस में लड़े लेकिन कृष्णा मेहता ने अपने पत्नी विनीता देवी की गाला दबाकर हत्या कर दिया
जब विनीता कुमारी की कान मुंह से जब खून गिरने लगा तो बच्चों ने अपने फुआ को फोन करके बुला लिया जोकि उनकी फुआ रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और कृष्णा मेहता का ससुराल वाले को फोन करके बुलाया गया इसके बाद जब सुबह हुई तो कृष्णा मेहता के ससुराल वालों विनीता भाई वजीर महतो ने चुरचू थाना में सूचना दिया और कृष्णा मेहता के नाम से आई आर दर्ज किया गया घटनास्थल पर चुरचू थाना प्रभारी ने पहुंचकर लाशों को अपने कब्जे में करके उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया
इसके बाद विनीता कुमारी के भाई वजीर महतो ने कृष्णा मेहता के खिलाफ केस नंबर 03/19 एफ आई आर दर्ज किया गया फिर चुरचू थाना पुलिस ने आरोपी कृष्णा मेहता को धरा 302 के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया इसमें विनीता कुमारी के भाई वजीर महतो ने बताया कि मेरी बहन 2008 में कृष्णा मेहता से शादी की थी इसके बाद से कृष्णा मेहता ने बाहर नहीं काम करने के लिए जाते थे पर कुछ दिन पहले ही वाह बाहर से घर आए हुए थे उससे पहले सब कुछ ठीक ठाक ही चल रहा था
अचानक दिनांक 266 2019 को रात में मेरे बहनोई कृष्णा कुमार मेहता की बहन सुनीता कुमारी उम्र लगभग 21 वर्ष ने फोन कर बताई की भैया भाभी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ है जिसमें भाभी के नाक एवं कान से खून गिर रहा हैइस बात को सुनकर हम अपनी मां एवं परिवार के लोगों के साथ अपनी बहन के ससुराल ग्राम नगरी में आया तो देखा कि मेरी बहन विनीता देवी मृत अवस्था में खटिया पर पड़ी हुई है
तब मैं अपनी बहन को हिला डाला कर देखा तो पाया कि उसकी मृत्यु हो गई है मेरी दोनों भगना रो रहे थे तब मै अपने भेगना बादल कुमार 10 वर्ष रोशन कुमार 6 वर्ष प्रियंका कुमारी 8 वर्ष से जब पूछ ताछ किये तो वह बताया कि शाम में मेरे पिता कृष्णा कुमार मेहता ने मेरी मां के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे थे उसी बीच मेरी पिता कृष्णा कुमार मेहता ने मेरी मां विनीता देवी को मारपीट कर प्लास्टिक के रस्सी से गला में डालकर गला घोटकर हत्या किया है
उसके बाद मेरी पिता पुराना घर गोंदवार में गए और मेरी फुआ सुनीता कुमारी के साथ पुनः वापस आया और मेरी बुआ ने बक्सर से जमीन का कागजात लेकर रात में ही पुराना घर पर चली गई मेरा दावा है कि मेरी बहन की हत्या मेरे बहनोई कृष्णा कुमार मेहता के द्वारा प्लास्टिक के रस्सी से गला घोटकर हत्या किया है वजीर महतो ने यह बताया।
वही चुरचू थाना प्रभारी ने आरोपी को धारा 302 के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया