जमशेदपुर: शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश देने को लेकर आज लौहनगरी जमशेदपुर में 5 हजार लोगों ने दौड़ लगाई. टाटा स्टील की ओर से आयोजित ‘रन ए थॉन’ में ना केवल जमशेदपुर बल्कि झारखंड के कई हिस्सों के साथ पूरे देश के 14 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
वैसे यह प्रतियोगिता कई वर्गों में आयोजित की गई. जिसमें कुल इनामी राशि छः लाख की रखी गई थी. इस दौड़ में टाटा स्टील के एमडी सहित टाटा स्टील के कई अधिकारियों और शहर के साथ झारखंड और दूसरे राज्यों के एथलीटों और युवाओं ने हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि टाटा स्टील की ओर से हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य खुद को स्वस्थ रखना और दूसरों को भी प्रेरित करना है. वहीं विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया.