राजू वर्मा
बाघमारा: दयाल परिवार की ओर से बाघमारा के महुदा मोड़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय अखंड संकीर्तन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में दयाल परिवार के भक्तगण शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 11 नवंबर को शुभारंभ होगा तथा 12 नवंबर की संध्या में समाप्त होगा.
दयाल परिवार के अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने अपने आवासीय कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि संकीर्तन महायज्ञ के प्रथम दिन दयाल परिवार के सदस्यों एवं क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा प्रभु ऊं दयाल एवं मां दयालेश्वरी की प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया जायेगा. जिसमें बाघमारा विधायक ढुलु महतो भी सह परिवार शामिल होंगे.
नगर भ्रमण होने के पश्चात संध्या पांच बजे से दूसरे दिन छ: बजे तक 24 घंटे का अखंड संकिर्तन होगा, जिसमें दयाल प्रभु के नाम का उल्लेख करते हुए कीर्तन किया जायेगा. कीर्तन समाप्ति के बाद पूर्णाहुति के साथ इस अखंड संकीर्तन कार्यक्रम का समापन होगा.
रात्री में जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में झारखण्ड राज्य के अलावे अन्य राज्यों से दयाल परिवार के सदस्यगण शामिल होंगे. पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद वितरण किया जायेगा.