हजारीबाग: केरेडारी प्रखण्ड के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतम साहू ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बड़कागांव विधानसभा सिट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. प्रखण्ड के चट्टी पेटो निवासी 55 वर्षीय प्रीतम साहू 1980 से भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.
उन्होंने आजाद सिपाही से बातचीत में कहा कि जनता जनार्दन की मांग पर मैंने विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है. पार्टी यदि टिकट देती है तो पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी के गठन के समय से ही मैं पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं, मैंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में द्वितीय वर्ष प्रशिक्षित होने के बाद वर्षों तक विस्तारक व प्रचारक के रूप में कार्य किया है.
1992 में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के आवाहन पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा में तिरंगा बलिदानी जत्था में शामिल रहा हूं. साथ ही मैंने लगातार 3 बार प्रखण्ड अध्यक्ष, किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष, युवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रभारी व प्रखण्ड चुनाव प्रभारी के रूप में कई बार अपनी सेवा दी है.
उन्होंने कहा कि मैंने किसान मजदूर के हित में काम किया है. पूर्व में पार्टी नेतृत्व के द्वारा मुझे आश्वासन भी दिया गया था कि परिवर्तन की स्थिति में मुझे चुनाव मैदान में उतारा जायेगा. सुचना के मुताबिक इस बार भी मेरा नाम केंद्रीय नेतृत्व को विचार विमर्श के लिए भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि पतरातू प्रखण्ड से राकेश प्रसाद चुनाव लड़ चुके हैं और बड़कागांव प्रखण्ड से भी विधायक बनते रहे हैं. अब केरेडारी प्रखण्ड की जनता की मांग है कि इस बार यहां के नेता विधानसभा पहुंचे. मैं किसान मजदुर के हित व बड़कागांव विधानसभा के समुचित विकास के लिए चुनाव मैदान में उतारना चाहता हूं. चूंकि पतरातू के सौंदा बस्ती में मेरा ससुराल भी है इसीलिए मैं पतरातू प्रखण्ड के लिए भी पुराना चेहरा हूं. वैसे पार्टी जो भी निर्णय ले, लेकिन पुराना कार्यकर्ता होने के नाते इस बार मुझे मौका मिलना ही चाहिए.