केंद्र सरकार के जल शक्ति अभियान के तहत देशभर में जल बचत का संदेश लेकर गुजरात के कच्छ से रवाना हुई सेना की साइकिल रैली रविवार को जयपुर पहुंच गई है. जहां उसका स्वागत किया गया.
लायंस क्लब जयपुर डायमंड के सौजन्य में आयोजित सम्मान समारोह में मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अरूण माथुर एवं क्लब अध्यक्ष अनिल बाफना ने फूल एवं मोतियों की मालाओं से रैली में भाग ले रहे लोगों का स्वागत किया.
अनिल बाफना ने कहा कि यह साइकिल रैली का नेतृत्व मेजर जनरल पूना एवीके मोहन कर रहे हैं. जो जल बचत का संदेश देते हुए सात राज्यों से गुजरेगी. आगे कहा कि साइकिल रैली 3309 किलोमीटर का सफर तय कर 29 नवंबर को असम के काजीरंगा पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि बारह सदस्यीय साइकिल रैली में तीन महिला साइकिलिस्ट, लायंस क्लब के पांच सदस्य, सेना के उच्चाधिकारी, डॉक्टर्स एवं इंजिनियर्स शामिल हैं. जिन्होंने रैली का स्वागत किया.